हरदोई में अस्पताल की बाउंड्री वॉल गिरी, मलबे में दबकर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

हरदोई : माधौगंज कस्बा स्थित सरकारी अस्पताल की बाउंड्री वॉल गिर गई. पास में खड़े एक बुजुर्ग मलबे में दब गया मोहल्लेवासियों ने दौड़कर बुजुर्ग को बाहर निकाला लेकिन तब-तक उसकी मौत हो चुकी थी.

हरदोई जिले में माधौगंज कस्बे के मोहल्ला नेहरू नगर निवासी शिवराम पुत्र राम भरोसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ( सीएचसी ) के पास लकड़ी काट रहे थे.अचानक अस्पताल की बाउंड्री वॉल भरभराकर गिर गई और शिवराम उसके नीचे दब गए.

आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू किया पर शिवराम की जान नहीं बचा सके.जबतक शिवराम को बाउंड्री वॉल के मलवे से बाहर निकाला गया तब-तब उसकी मौत हो चुकी थी.

मृतक शिवराम के बेटे ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया.कहा कि दीवार जर्जर हो चुकी थी, लेकिन इसकी मरम्मत या नई बाउंड्री वॉल का कार्य नहीं कराया गया. उनके पिता की मौत के लिए संबंधित विभाग जिम्मेदार है और उन्होंने 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग की.घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वहीं घटना को लेकर मृतक के परिजनों सहित मोहल्लेवासियों में घटना को लेकर आक्रोश है.सभी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही मान रहे हैं.परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष के के यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है, अन्य आवश्यक कार्रवाई प्रचलित है.

Advertisements
Advertisement