गर्भवती हुई युवती ने सुनाई आपबीती: जंगल में अपहरण और दुष्कर्म का दर्दनाक खुलासा!

धौलछीना थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के अपहरण और दुष्कर्म का मामला सामने आया है.युवती ने रविवार को बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि मई माह में वह अपनी पत्नी के इलाज के लिए रानीखेत गए हुए थे.उस दौरान उनकी 20 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी.जब वह लौटे तो बेटी गुमशुम बैठी थी, लेकिन पूछताछ के बावजूद उसने कुछ नहीं बताया। छह-सात महीने बीतने के बाद जब बेटी के गर्भवती होने की जानकारी मिली, तब युवती ने आपबीती सुनाई.

युवती के अनुसार, गांव के ही एक युवक ने उसका अपहरण कर जंगल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.मामला सामने आने के बाद पिता ने आरोपी के परिजनों से शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया और परिवार को जान से मारने की धमकी दी.

प्रसव पीड़ा के बाद युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया.इसके बाद पीड़िता के पिता ने धौलछीना थाने में तहरीर सौंपी.

पुलिस कार्रवाई

धौलछीना थाना प्रभारी विजय नेगी ने बताया कि मामले में युवती के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement