छतरपुर : जिले के चंदला थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसनाखेड़ा गांव में मामूली बात को लेकर विवाद कुछ इस कदर बढ़ा की रिश्तेदार ही रिश्तेदारों के खून के प्यासे हो गए. इस घटना में पहले बेटे के साथ आरोपियों ने मारपीट की और जब पिता अपने बेटे के साथ हुई मारपीट का उलाहना देने आरोपियों के घर पहुंचा तो आरोपियों ने पिता पर भी लाठी से जानलेवा हमला कर दिया.
घटना में घायल हुए अधेड़ सख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई है ,जानकारी के मुताबिक बिशना खेड़ा का निवासी मुलायम राजपूत 15 तारीख की देर शाम अपने खेत मे जानवर देखने जा रहा था खेतों के पास जानवरों को रोकने के लिए लगा लकड़ी का टट्टर तालाब में पड़ा था.
मुलायम ने हरिचरण से टट्टर कैसे हटा यह पूंछा, तो इसपर हरिचरण और वीरन ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ लाठी से मारपीट कर दी. मुलायम ने घटना घर जाकर अपने पिता राजाराम को बताई और जब राजाराम आरोपी वीरन और हरिचरण के घर उलाहना देने गए राजाराम के साथ भी आरोपियों ने लाठियां से सिर पर हमला कर दिया.
जिससे घायल को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया हालत ठीक ना होने की वजह से राजाराम राजपूत को बीती शाम झांसी के लिए रेफर किया गया .जहां रास्ते में राजाराम राजपूत ने दम तोड़ दिया. मृतक राजाराम के फरियादी पुत्र मुलायम का कहना है की पांच लोगों ने उसके पिता के साथ मारपीट की थी.
घटना को लेकर थाना प्रभारी चंदला कमल सिंह ठाकुर का कहना है दोनों पक्ष आपस मे रिश्तेदार हैं, घटना के दिन ही हरिचरण और वीरन के विरुद्ध मारपीट का मामला पंजीबद्ध किया गया था. राजाराम की मौत के बाद प्रकरण में धारा बढाकर कार्यवाही की जाएगी, जांच जारी है.वहीं मृतक के शव का पीएम करा कर शव परिजनों को सौंपा गया है.