Uttar Pradesh: अमेठी में टप्पेबाजी की बड़ी वारदात सामने आई जहां बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहे युवक की कार का शीशा तोड़कर बाइक सवार अज्ञात बदमाश डेढ़ लाख रुपए लेकर फरार हो गया.घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और नाकेबंदी करके टप्पेबाज की तलाश में जुट गई है.
दरअसल यह पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के बाईपास का है जहां इसी थाना क्षेत्र के थौरा गांव का रहने वाला अनुज प्रताप सिंह अपने एक सहयोगी के साथ अमेठी कस्बे के स्टेट बैंक से डेढ़ लाख रूपए निकाल कर घर जा रहा था दोनों अभी बाईपास पर पहुंचे थे कि, एक दुकान पर खड़े होकर चाय पीने लगे.तभी अचानक तेज रफ्तार बाइक से एक युवक पहुंचा और कार के आगे का शीशा तोड़कर रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया. अनुज ने तत्काल घटना की जानकारी अमेठी कोतवाली पुलिस को दी. दिनदहाड़े हुई टप्पेबाजी के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और नाकेबंदी का बदमाश की तलाश में जुट गई है. पीड़ित अनुज प्रताप सिंह की माने तो वह अपने साथी के साथ चाय पी रहे थे. जिस जगह पर कार खड़ी थी उसके आसपास दो कारें और खड़ी थी. जिससे थोड़ी दूरी हो गई.कुछ देर में एक व्यक्ति तेज रफ्तार राइडर बाइक से पहुंचा और कार शीशा किसी वजनदार चीज से मार कर तोड़ने के बाद रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया. एएसपी हरेंद्र कुमार, स्वाट टीम ने भी जांच की. साथ ही बैंक व आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई. पुलिस ने कस्बे में भी नाकेबंदी कर जांच की. एसएचओ बृजेश सिंह ने बताया कि, पीड़ित ने एक व्यक्ति पर आशंका जाहिर करते हुए तहरीर दी है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है. एएसपी ने बताया कि, मामले की जांच के लिए अमेठी पुलिस सहित कई टीमें लगाई हैं. मामले की जांच की जा रही है.