Left Banner
Right Banner

चौकी प्रभारी को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी ने कहा- ‘पुलिस में दम है तो गोली मार दो’

अल्मोड़ाः भतरौंजखान थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद से एक व्यक्ति ने जैंती चौकी प्रभारी गंगाराम गोला को फोन कर गाली-गलौज की और उन्हें घर से उठाकर काट डालने की धमकी दी.चौकी प्रभारी ने आरोपी से खतरा महसूस करते हुए रविवार रात लमगड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया.

चौकी प्रभारी ने लमगड़ा थाने में तहरीर दी कि शनिवार शाम उनके मोबाइल पर एक फोन आया, जिसमें आरोपी ने खुद को अरुण कुमार बताया आरोपी ने उन्हें धमकी दी कि वे उनकी और उनके परिवार की मौत के जिम्मेदार होंगे और फिर गाली-गलौज करने लगा.आरोपी ने धमकी दी कि वह उन्हें घर से उठाकर मार डालेगा.

चौकी प्रभारी ने बार-बार फोन काटने के बावजूद आरोपी द्वारा धमकियां देने की बात कही.आरोपी ने कहा कि वह पिरुमद्वारा चौकी के बाहर खड़ा है और पुलिस में दम है तो उसे गिरफ्तार कर ले जाए या फिर उसे गोली मार दे.बाद में चौकी प्रभारी को याद आया कि आरोपी सांकर सल्ट निवासी अरुण कुमार के खिलाफ उन्होंने पहले भतरौंजखान थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था.

इसके बाद से आरोपी उनसे रंजिश पाले हुए था.चौकी प्रभारी ने आशंका जताई कि आरोपी उन्हें आत्महत्या कर फंसा सकता है. प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisements
Advertisement