Vayam Bharat

डायबिटीज के मरीज हैं और खा लिया है ज्यादा मीठा तो कर लें ये एक्सरसाइज, नहीं बढ़ेगा शुगर लेवल

डायबिटीज के मरीजों को मीठा नहीं खाना चाहिए. यह उनके लिए नुकसानदायक होता है. लेकिन अगर आपको डायबिटीज है और गलती से अधिक मीठा खा लिया है तो इसमें घबराने की जरूरत नहीं है. आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है. इनको फॉलो करने से शरीर में शुगर लेवल कंट्रोल में रहेगा. पहले तो ये जरूरी है कि अपनी डाइट में मीठा खाने के बाद अगली डाइट में प्रोटीन वाली चीजों का सेवन करें. इसके लिए दाल, राजमा खाएं. ये शरीर में शुगर लेवल को कंट्रोल में रखते हैं. खानपान के साथ ही एक्सरसाइज करना भी जरूरी है.

Advertisement

अगर आप मीठा खाने के दो घंटे बाद और 4 घंटे के भीतर ये एक्सरसाइज कर लेते हैं तो शरीर में शुगर लेवल नहीं बढ़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि एक्सरसाइज के दौरान शरीर को एनर्जी चाहिए होती है. इसके लिए शरीर ब्लड ग्लूकोज का यूज करता है. ग्लूकोज का यूज होने से शरीर में ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल मे रहता है. एक्सपर्ट्स से जानते हैं कि कौन सी एक्सरसाइज करने से शुगर लेवल कंट्रोल में रह सकता है. दिल्ली में एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ स्वप्निल जैन ने इस बारे में बताया है

ब्रिस्क वॉक फायदेमंद

डॉ स्वप्निल जैन बताते हैं कि अगर डायबिटीज के किसी मरीज ने अधिक मीठा खा लिया है तो ब्रिस्क वॉक से शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. मीठा खाने के 4 घंटे के भीतर यह एक्सरसाइज कर सकते हैं. ब्रिस्क वॉक से शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है. ब्रिस्क वॉक एक प्रकार की तेज़ गति से चलने की वॉक है. ये ऐसी वॉक है जिसमें आपको इतना तेज चलना होता है कि हार्ट बीट बढ़े. हालांकि इसमें दौड़ना नहीं है. सिर्फ तेज चलना है. आप आधे घंटे की ब्रिस्क वॉक कर सकते हैं.

ब्रिस्क वॉक से हृदय दर को बढ़ाने और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद मिलती है. इससे शरीर में ब्लड ग्लूकोज का लेवल भी कंट्रोल में रहता है. ब्रिस्क वॉक मांसपेशियों को मजबूत बनाने में मदद करती है. ब्रिस्क वॉक करने के लिए, आपको तेज़ गति से चलना होगा. इसमें आपका टारगेट प्रति मिनट 100 से 135 कदम चलना होना चाहिए.

वॉल सिट

वॉल सिट एक ऐसी एक्सरसाइज है जो आप अपने घर में भी आसानी से कर सकते हैं. इसको करने के लिए आप किसी एक दिवार के सहारे खड़े होकर पैरों को कंधे के लेवल जितना फैला लें. अब आप एक कुर्सी की पोजीशन में होने की कोशिश करें और इस दौरान कुछ सेकेंड के लिए सांस को रोकने की कोशिश करें और फिर सांस छोड़ दें. इस एक्सरसाइज को करने से शरीर तेजी से ग्लूकोज को कन्ज्यूम करता है और शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है.

Advertisements