Uttar Pradesh: बरेली जिले के रहने वाले दो अलग अलग पक्ष के युवक और युवती ने घर से भागकर शादी कर ली, शादी के बाद जब युवक युवती को अपने घर लेकर आया तो दोनो पक्ष सामने आ गए दोनो तरफ से जमकर ईंट और पत्थर चलने लगे. इस दौरान फायरिंग की होने की सूचना मिली पर अभी तक फायरिंग की पुष्टि नहीं हो पाई है, ईट और पत्थर चलने से दोनो पक्ष के ग्यारह लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना इज्जतनगर क्षेत्र के पीर बहोड़ा इलाके में मंगलवार को दो पक्षों में जमकर ईट और पत्थर चलने लगे बताया जा रहा है कि, इलाके का रहने वाला एक युवक दूसरे पक्ष की युवती को घर से भागकर ले गया था बाहर जाकर दोनो ने शादी कर ली ,दोनो लोग बालिग बताए जा रहे है ,युवक के घर आ जाने के बाद दोनो पक्ष के लोग सुबह आमने सामने आ गए और जमकर मारपीट होने के साथ ईट पत्थर भी चलने लगे ,जिसमे दोनो पक्ष के ग्यारह लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज मामले की जांच शुरू कर दी है ,बताया जा रहा है मौके पर पत्थर के साथ दोनो तरफ से फायरिंग भी की गई थी, पर फायरिंग की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है.
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि, आज सुबह पीर बहेड़ा गांव से दो पक्षों की तरह से हवाई फायरिंग और मारपीट की सूचना प्राप्त हुई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है एक ही समुदाय के दो परिवारों के बीच में शादी को लेकर विवाद हुआ था ,दोनो पक्षों की तरफ से ईंट पत्थर फेंकने से ग्यारह लोग घायल हो गए पुलिस मामले की जांच कर रही है.