Left Banner
Right Banner

शीतलहर की चपेट में बिलासपुर, स्कूलों का बदला टाइम टेबल

बिलासपुर: सर्दी के सितम को देखते हुए बिलासपुर कलेक्टर ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश के बाद दो पालियों में पढ़ाई होगी. प्रथम पाली में होने वाली पढ़ाई सुबह 8 बजकर 30 मिनट से शुरु होगी. तीन घंटे बाद यानि सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर पहली पाली की पढ़ाई खत्म हो जाएगी. ये टाइम टेबल सोम से शुक्र तक लागू रहेगा. शनिवार के दिन स्कूलों का समय दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक रहेगा.

शीतलहर के चलते दो पालियों में चलेंगी कक्षाएं: दूसरी पाली की कक्षाएं दोपहर 12 बजे से शुरु होगी. 12 बजे से शुरु हुई क्लासेज शाम 4 बजे तक चलेंगी. ये टाइम टेबल सोमवार से शुक्रवार तक रहेंगी. शनिवार के दिन 8 बजकर 30 मिनट से सुबह 11 बजकर 30 मिनट तक कक्षाएं होंगी.

सभी स्कलों को भेजा गया आदेश: कलेक्टर ने निर्देश के मुताबिक सभी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से इस निर्देश का पालन करने को कहा गया है. दो पालियों में स्कूलों को चलाने के आदेश की सूचना और जानकारी अखबारों के माध्यम से भी दे दी गई है.

 

अलाव का सहारा ले रहे लोग: बढ़ती सर्दी के चलते लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं. सबसे ज्यादा दिक्कत दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों को हो रही है. कोहरे के चलते ट्रैफिक कंट्रोल में भी परेशानी आ रही है. कोहरा और बढ़ने पर ट्रेनों के यातायात पर भी असर पड़ सकता है.

Advertisements
Advertisement