Vayam Bharat

होटल, धर्मशाला और टेंट… प्रयागराज महाकुंभ में रुकने के लिए करा रहे हैं ऑनलाइन बुकिंग तो हो जाए सावधान

प्रयागराज महाकुंभ 2025 शुरू होने में अब कुछ ही दिन का समय बचा है. जिसमें शामिल होने के लिए लोग अलग-अलग जगहों से प्रयागराज पहुंचेंगे. बाहर से आने वाले लोग वहां ठहरने के लिए ऑनलाइन माध्यमों से होटल बुक कर रहे हैं. जिसके नाम पर कई लोगों के साथ ठगी का मामला सामने आया है. जिसके बाद लोग साइबर थाने में मामला दर्ज करा रहे हैं. वहीं मेला प्रशासन ने अपील की है कि लोग फर्जी वेबसाइट और फर्जी टेंट बुकिंग से सावधान रहें.

Advertisement

कुंभ मेले में प्रयागराज आने वालों और खासकर ऑनलाइन होटल लॉज, धर्मशाला या टेंट बुक करने वालों को सावधान रहना होगा. इस वक्त दर्जनों ऐसी वेबसाइट चल रही हैं, जो होटल और टेंट बुकिंग के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं और बुकिंग के नाम पर झांसा दे रहे हैं.

बड़े होटलों के नाम पर चल रही फर्जी वेबसाइट

प्रयागराज के कई बड़े होटलों ने बाकायदा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुओं से ठगी की जा रही है. बड़े होटलों और टेंट बनाने वालों का न सिर्फ नाम इस्तेमाल कर के बल्कि QR कोड के जरिए भी ठगने की कोशिश की जा रही है. इस बाबत 44 ऐसी वेबसाइट को पुलिस ने अपनी रडार पर रखा है और उनके खिलाफ कार्रवाई चल रही है. यहीं नहीं पुलिस ने जांच के बाद 54 वेबसाइटों को बंद भी कराया है.

फर्जी फोन नंबरों से की जा रही है बुकिंग

साइबर थाने के अधिकारियों का कहना है कि शहर के 50 से ज्यादा होटल के नाम पर फर्जी वेबसाइट चल रही हैं, जिनसे लोगों को झांसा देने की कोशिश की जा रही है. वेबसाइट ही नहीं बल्कि ये अपराधी फर्जी फोन नंबरों का भी इस्तेमाल करते हैं. फिलहाल इस बात का अंदाजा नहीं लग पाया है कि यह पूरा ठगी का रैकेट किस स्तर तक पहुंचा है, हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है साथ ही लोगों से भी सावधान रहने को कहा है.

Advertisements