Vayam Bharat

‘कांग्रेस नेता फिलीस्तीन का बैग लेकर घूम रहीं, हम नौजवानों को इजरायल भेज रहे’, योगी ने प्रियंका को घेरा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका गांधी के संसद में फिलीस्तीन लिखे बैग ले जाने पर सवाल खड़े किए हैं. योगी ने यूपी विधानसभा में कहा कि कांग्रेस नेता फिलीस्तीन का बैग लेकर घूम रही हैं और हम अपने नौजवानों को इजरायल भेज रहे हैं. योगी ने कहा कि यूपी के अब तक करीब 5600 से अधिक युवा इजरायल गए हैं. जहां निर्माण कार्य के लिए उन्हें रहने खाने की फ्री व्यवस्था और डेढ़ लाख महीने की तनख्वाह मिल रही है.

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी सोमवार को संसद में फिलीस्तीन लिखा बैग लेकर पहुंची थीं. बीजेपी ने इसपर आपत्ति भी जताई थी. बीजेपी ने कहा था कि प्रियंका को बांग्लादेशी हिंदुओं का दर्द नहीं दिखता. इसके बाद मंगलवार को प्रियंका गांधी बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन वाला बैग लेकर संसद गई थीं.

विपक्ष पर योगी ने साधा निशाना

योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि आज युवाओं के हित के लिए सरकार काम कर रही है. पेपर लीक के लिए हमने अध्यादेश पारित किया है. सरकारी नौकरियों में युवाओं को ईमानदारी पारदर्शिता के साथ आरक्षण के नियमों के साथ नौकरियां मिले इसके कार्य हो रहे हैं. उच्चतम न्यायालय ने जिन सेवाओं को समाप्त किया था,उनको भी सरकार ने एक मानदेय देकर रखा हुआ है.

योगी ने कहा कि पुलिस बल में भी 1 लाख भर्तियां की हुई हैं,अभी भी 60 हजार से ज्यादा भर्ती जारी है. अलग-अलग विभागों में अबतक 7 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं.69 हजार शिक्षकों की नियुक्ति में 32 हजार पिछड़ी जाति के नियुक्त हुए हैं. 14 हजार से ज्यादा अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी भी चयनित हुए हैं.

योगी ने कहा कि 2017 के पहले का दौर कोई नही भूला है जब 86 एसडीएम के पद पर 56 एक ही जाति के लोगों को भर दिया गया था. वही प्रयागराज है जहां पब्लिक सर्विस कमीशन में उसे अध्यक्ष बना दिया गया था जिसकी डिग्री फर्जी थी.

बता दें कि योगी सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया. 17,865.72 करोड़ रुपए के इस अनुपूरक बजट में 790.49 करोड़ रुपए के नए प्रस्ताव सम्मिलित किए गए हैं. यह योगी सरकार का इस वित्तीय वर्ष का द्वितीय अनुपूरक बजट है, जो मूल बजट (7 लाख 36 हजार 437.71 करोड़ रुपए) का 2.42 प्रतिशत है.

Advertisements