नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी, डायरेक्ट मेथड से होगा महापौर का चुनाव

दुर्ग: नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां दुर्ग जिले में पूरी हो चुकी हैं. पूर्व में ही साय सरकार ने महापौर के लिए डायरेक्ट चुनाव कराए जाने का आदेश जारी किया है. सरकार के आदेश के बाद जनता अब सीधे अपना महापौर चुनेगी. दुर्ग कलेक्टर ने बताया कि दुर्ग नगर निगम क्षेत्र के वार्डों का आरक्षण 19 दिसंबर को होगा.

निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी: कलेक्टर के मुताबिक इसको लेकर एक अधिसूचना भी जारी की गई है. दुर्ग नगर निगम को टॉप फाइव नगर निगम में गिना जाता है. चुनावी बिगुल बजते ही सभी दलों के लोग अब अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. कलेक्टर दफ्तर भी चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे चुका है. दुर्ग नगर निगम में कुल 60 वार्ड हैं. जनता इस बार सीधे अपना महापौर चुनेगी.

वोटर लिस्ट की छपाई चालू: कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि वोटर लिस्ट की छपाई का काम जारी है. जल्द ही छपाई का काम भी पूरा कर लिया जाएगा. कलेक्टर ने बताया कि 13 दिसंबर को ही वोटर लिस्ट को फाइनल कर लिया गया था. जैसे ही चुनाव को लेकर सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की जाएगी हम पूरी तरह से चुनावी मोड में आ जाएंगे.

Advertisements
Advertisement