Uttar Pradesh: अमेठी सीएमओ ने संग्रामपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया.निरीक्षण में रात में ड्यूटी पर तैनात दो कर्मचारीयो को छोड़ सभी कर्मचारी रजिस्टर में उपस्थित पाए गए. वही हेल्थ एटीएम मशीन और डेंटल चेयर इंस्टॉल को लेकर एलटी और दंत चिकित्सक को सीएमओ ने जमकर फटकार लगाई.सीएमओ के औचक निरीक्षण में अस्पताल कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा.
दरअसल अमेठी सीएमओ अंशुमान सिंह मंगलवार को संग्रामपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने परिसर में नवनिर्मित ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन का निरीक्षण किया.जिसमें फर्स समेत कई काम अधूरे पाए गए। जिसके बाद सीएमओ ने दंत चिकित्सक कक्ष का निरीक्षण किया. दंत चिकित्सक रुकसार बानो मौके पर उपस्थिति पाई गई. लेकिन डेंटल चेयर में अव्यवस्थाओं को लेकर सीएमओ ने दंत चिकित्सक को जमकर फटकार लगाते हुए मरीज का सही इलाज करने की हिदायत देते हुए कार्यवाही की चेतावनी दी और सीएमओ ने डेंटल चेयर पर खुद लेट कर अपना दंत परीक्षण कराया. जिस पर दंत चिकित्सक द्वारा डेंटल चेयर में कंप्रेसर व लाइट व्यवस्था सही न होने की बात कही गई. जिस पर सीएमओ ने अधीक्षक को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द सही कराने के लिए निर्देशित किया.
सीएमओ ने लैब टेक्नीशियन कक्ष का निरीक्षण कर कच्छ में लगी हेल्थ एटीएम मशीन का निरीक्षण किया. मौके पर हेल्थ एटीएम मशीन चालू पाया गया जबकि हेल्थ एटीएम मशीन बंद होने की शिकायत सीएमओ को मिली थी . जिस पर सीएमओ ने तैनात एलटी मुकेश यादव को मरीज के जांच में हीलाहवाली करने को लेकर जमकर फटकार लगाते हुए सुधार करने के निर्देश दिए गए.
वहीं अस्पताल परिसर के गैलरी में पड़ी एक्सरे मशीन का निरीक्षण कर सीएमओ ने अधीक्षक को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द एक्सरे मशीन को कक्ष में स्थापित कर इंस्टॉल कराने के लिए कहा गया. सीएमओ के औचक निरीक्षण से अस्पताल कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा.निरीक्षण को लेकर सीएमओ अंशुमान सिंह ने कहा कि आज संग्रामपुर सीएससी का औचक निरीक्षण किया गया है, जिसमें अस्पताल परिसर में नवनिर्मित ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन का निरीक्षण किया गया है।भवन का फर्श आदि कार्य पूर्ण नहीं पाए गए हैं जिसके बाद दंत चिकित्सक कक्ष का निरीक्षण किया गया जहां दंत चिकित्सक द्वारा प्रतिदिन 10 से 12 ओपीडी की जा रही है. डेंटल चेयर हमारा संचालित है मैं स्वयं ही लेट कर देखा कि काम कर रही है या नहीं और जो कुछ चीज नहीं हो पा रही हैं उसकी जल्दी ही व्यवस्था करा दी जाएगी.