जसवंतनगर: भारतीय किसान यूनियन की बड़ी बैठक, किसानों की 7 मांगों को लेकर प्रदर्शन

जसवंतनगर: ग्राम मलाजनी के सामने हाइवे किनारे स्थित क्रष्णा होटल पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.जिस की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष संजीव किसान ने की.बाद में तहसील पहुंच कर उपजिलाधिकारी के नाम 7 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौंपा गया.

बैठक के दौरान कार्यक्रम के मुख्यातिथि संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी रमेश चंद्र यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उनका जोरदार स्वागत सम्मान किया गया.इस दौरान बैठक में स्थानीय स्तर के किसानों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर चर्चा व निस्तारण हेतु विचार विमर्श किये गए.

बैठक में मूल रूप से संगठन को मजबूत करने व किसानों की समस्याएं निपटने पर जोर दिया गया.इसके बाद किसान नेताओं ने मॉडल तहसील पहुंच कर उपजिलाधिकारी के नाम किसानों की समस्याओं के लेकर सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में निम्न प्रकार मांगो में आवारा  मवेशी जो घूम रहे हैं. उनके लिए एक गाड़ी की व्यवस्था की जाए और उनको पकड़ा कर गोशालाओं में पहुंचाया जाए.नगर की गल्ला मंडी में पल्ला व्यवस्था को समाप्त कर कम्प्युटराइज्ड कांटे लगवाएं जाएं.

अहीर टोला से सैफई जाने के लिए हाइवे से एक पुलिया बनाई जाए.ग्रामीण एवं शहरी प्रधानमंत्री आवास को आवास विहीन लोगो को दिए जाएं.इस प्रकार सात मांगो को लेकर एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.

इस दौरान जिलास्तरीय नेताओं के साथ संगठन के तहसील अध्यक्ष राम अवतार यादव, ब्लाक अध्यक्ष सुनील यादव, नगर अध्यक्ष मुंनेश कुमार, अनार सिंह समेत डॉ.सुनील कुमार, सत्यवीर यादव, पूर्व प्रधान हनुमंत उर्फ करू यादव, शैलम सिंह, अविनाश उर्फ जोजी, आप नेता मनोज कुमार, बलराम सिंह, नरेंद्र सिंह, मुख्यतियार सिंह, पूर्व सभासद प्रतिनिधि मुकेश कुमार समेत अनेक भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के अनेक पदाधिकारी एवं किसान और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement