Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष द्वारा विभिन्न प्रकरणों में जिला मुख्यालय में की गई सुनवाई

धमतरी: कलेक्ट्रेट में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई करने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक पहुँची थी. इस दौरान कुछ मामलों का मौके पर ही निराकरण किया गया और जिन मामलों का निराकरण नहीं हो पाया उसकी सुनवाई आने वाले दिनों में रायपुर में किया जाएगा.

Advertisement

वहीं सुनवाई के दौरान एक 34 साल पुराने मामले का भी निराकरण किया गया है. जिसमें अंतर जाति विवाह करने पर समाज से बहिष्कृत परिवार को समाज में फिर मिलाने पहल किया गया है और राज्य महिला आयोग द्वारा समाज प्रमुखों को इस मामले का अंतिम निराकरण कर रिपोर्ट राज्य महिला आयोग को देने की बात कही है. साथ ही समाज में महिला का उपहास उड़ाने पर राज्य महिला आयोग द्वारा समाज प्रमुखों को माफी भी मंगवाया गया.

वहीं राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष का कहना है कि, इन दिनों शासकीय पुरुष कर्मी द्वारा बिना तलाक के दूसरी शादी करना, लिव इन का मामला और नाबालिग में लव मैरिज के बाद तलाक का ट्रेंड चल रहा है. बताया कि बिना तलाक के दूसरी शादी करना पूरी तरह से अवैध है.

Advertisements