सहारनपुर: पूरे गांव में तलाशती रही परेशान मां… घर के सामने तालाब में मिला चार साल के मासूम का शव

 

सहारनपुर : गंगोह में मंगलवार दोपहर से लापता चार साल के बालक आतिफ पुत्र फैजान का शव बुधवार सुबह घर के पास स्थित तालाब से बरामद हुआ.आतिफ अपनी ननिहाल में आया हुआ था.बालक के मामा गुलबहार ने बताया कि उसकी बहन उजमा पास ही दूसरी गली में रहती है.एक सप्ताह पूर्व आतिफ के नाना यूनुस की मृत्यु हो गई थी.

जिसके बाद बहन बच्चों सहित उनके घर आई हुई थी। मंगलवार दोपहर आतिफ घर के बाहर खेलते हुए अचानक लापता हो गया था.काफी देर तक बच्चे को खोजने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला.तालाब में डूबने की आशंका के बाद शाम को गोताखोर बुलाए गए.

तालाब में तलाश कराई गई, लेकिन सफलता नहीं मिली. बुधवार सुबह एक बार फिर तालाब में गोताखोरों ने खोजबीन शुरू की.करीब साढे़ आठ बजे तालाब से बच्चे का शव बरामद हुआ.सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की.घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे.

Advertisements
Advertisement