फतेहपुर डबल डेथ केस: प्रेमी ने पहले प्रेमिका को मारा, फिर खुद को किया खत्म, चाचा गिरफ्तार

फतेहपुर : जनपद के असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर कौंहन में शनिवार, 14 दिसंबर को युवक और युवती के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.मृतकों की पहचान गौरी और आशू के रूप में हुई.

घटना की सूचना गौरी के पिता योगेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह और आशू के चाचा भूननू सिंह ने दी.भूननू सिंह ने आरोप लगाया कि उनके भतीजे आशू की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, योगेंद्र सिंह ने अपनी बेटी गौरी की भी हत्या का आरोप लगाया.

पुलिस जांच में पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग का था.आशू और गौरी के बीच कुछ समय से मनमुटाव चल रहा था. शनिवार को आशू ने गौरी को फोन कर जंगल में बुलाया.वहां पहले उसने गौरी को गोली मारकर हत्या कर दी और फिर कुछ दूरी पर जाकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

पुलिस जांच के दौरान खुलासा हुआ कि आशू के चाचा झल्लू सिंह ने हत्या-आत्महत्या के सबूत छिपाने की कोशिश की. उसने आशू के दाहिने हाथ में फंसे तमंचे और गौरी के पास पड़े मोबाइल को जंगल में छुपा दिया.इसके अलावा, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी छिपा दिया.

जब पुलिस ने झल्लू सिंह से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सब कुछ स्वीकार कर लिया.इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना प्रेम प्रसंग और आपसी तनाव के चलते हुई है.

Advertisements
Advertisement