जशपुर: कलेक्टर ने जिले की निर्माण एजेंसियों की ली समीक्षा बैठक, गूगल शीट लगातार अपडेट रखने और लंबित निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के दिए निर्देश

कलेक्टर रोहित व्यास ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्माण एजेंसियों द्वारा प्रगतिगत कार्यों की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों से विभागवार उनके द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के साथ ही उन्हें निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने विभागवार कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विभागीय कार्यों के प्रगति की जानकारी गूगल शीट पर निरन्तर अपडेट करने के साथ सभी लंबित कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये. कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग, गृह निर्माण मंडल, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, आदिम कल्याण विभाग एवं नगरीय निकायों के लंबित कार्यों की विवेचना करते हुए उनके कार्यों में प्रगति लाने तथा जल्द से जल्द कार्यों को पूर्ण करने को कहा. बैठक में डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी सहित सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे.

 

ये खबर भी पढ़ें

जशपुर: राजस्व विभाग और खाघ विभाग की टीम ने 120 बोरा अवैध धान किया जब्त, फरसाबहार SDM ने झारखंड-उड़ीसा बॉर्डर के चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

Advertisements
Advertisement