अल्मोडा : भिकियासैंण-भतरौंजखान मोटर मार्ग पर बुधवार को एक सनसनीखेज घटना घटी.बस में बीड़ी पीने से मना करने पर एक युवक ने दूसरे यात्री पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
घटना बुधवार दोपहर करीब 3 बजे पीपलीमंडी के पास की है. ग्राम नानणकोटा डमरा निवासी दिनेश चंद्र, अपनी पत्नी बसंती और बेटियों के साथ भतरौंजखान से भिकियासैंण के लिए बस में यात्रा कर रहे थे.बस की पिछली सीट पर बैठे एक युवक द्वारा धूम्रपान किया जा रहा था.दिनेश ने बस में महिलाओं और बच्चों की मौजूदगी के कारण युवक को बीड़ी पीने से मना किया.
दिनेश के टोकने पर युवक भड़क गया और जान से मारने की धमकी देने लगा.इसके बाद युवक ने अचानक सब्जी काटने वाले चाकू से दिनेश पर हमला कर दिया.इस हमले में दिनेश का बायां अंगूठा कट गया और गले पर चोटें आईं.
बस में मचा हड़कंप
घटना से घबराए यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. बस के परिचालक राजेंद्र शर्मा ने साहस दिखाते हुए युवक के हाथ से चाकू छीनकर उसे बस से बाहर फेंक दिया.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
सूचना मिलते ही भतरौंजखान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया.घायल दिनेश को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके गले में चार टांके लगाए गए.
थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी अंकुर कुमार (निवासी फैजपुर, बागपत, उत्तर प्रदेश) नशे में था.दिनेश चंद्र की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.पुलिस ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है.
स्थानीय लोगों में रोष
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है.उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.