Vayam Bharat

इटावा: सपा सांसद जितेंद्र दौहरे ने रेल मंत्री से की मुलाकात…

Uttar Pradesh: इटावा लोक सभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के सांसद जितेंद्र दोहरे ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और इटावा व औरैया की जनता के लिए रेलवे से संबंधित समस्याएं उठाईं. उन्होंने इटावा में अजमेर शरीफ जाने के लिए अजमेर एसएफ एक्सप्रेस और सियालदह एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की, क्योंकि इटावा से इन ट्रेनों का कोई ठहराव नहीं है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी होती है.

Advertisement

इसके अलावा, उन्होंने भरथना क्षेत्र में कोरोना काल में बंद की गई संगम एक्सप्रेस, महानंदा और मुरी एक्सप्रेस ट्रेनों के फिर से ठहराव की अपील की, जो पहले इस क्षेत्र में रुकती थीं. सांसद ने इटावा जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू करने की भी मांग की, ताकि यहां के लोग दिल्ली जाने के लिए आसानी से यात्रा कर सकें.

सांसद ने औरैया के लिए भी एक महत्वपूर्ण मांग उठाई, जिसमें उन्होंने कहा कि, इस क्षेत्र से उरई या ग्वालियर जाने के लिए रेलवे सेवा उपलब्ध नहीं है. ऐसे में औरैया से ग्वालियर के लिए रेलवे लाइन शुरू करने की आवश्यकता है, ताकि स्थानीय लोग ट्रेनों के माध्यम से यात्रा कर सकें.

Advertisements