Left Banner
Right Banner

CG में NIA की बड़ी कार्रवाई, 3 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी

बीजापुर : जिले में आज गुरुवार की सुबह NIA ने 3 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है. सूचना मिली थी कि कुछ लोग नक्सलियों से जुड़े हुए हैं, जिसके बाद NIA की तीन टीमें सुबह से ही इन स्थानों पर पहुंच गईं. फिलहाल इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

 

सूत्रों के अनुसार, NIA की टीम सुबह करीब साढ़े 5 बजे भैरमगढ़, आवापल्ली और तर्रेम में पहुंची और वहां कुछ लोगों के घरों पर छापे मारे. टीम ने उन लोगों से पूछताछ की है. पिछले दिनों NIA की टीम ने जिले में नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क का पता लगाया था, और अब उसी आधार पर आज की छापेमारी की गई है.

कुछ दिन पहले, NIA की टीम ने सुकमा जिले में भी नक्सल मामले में छापा मारा था और कुछ लोगों को हिरासत में लिया था. इसके अलावा, सुकमा से लगे ओडिशा के मलकानगिरि जिले में भी NIA ने छापेमारी की थी. NIA के इस अभियान से नक्सल गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

Advertisements
Advertisement