सरगुजा : चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बिहार से धर-दबोचा

अंबिकापुर : चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में उदयपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है. एनसीआरबी दिल्ली से प्राप्त साइबर टीप लाईन के आधार पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में यूट्यूब पर सार्वजानिक रूप से अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की गई है.

उदयपुर पुलिस ने आरोपी दिनेश विश्वकर्मा पिता गोपाल विश्वकर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी शेरघाटी थाना शेरघाटी जिला-गया (बिहार) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 13, 14 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

Advertisements
Advertisement