Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में 5 साल के मासूम की हत्या, कल हुआ था घर से लापता

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में पांच वर्षीय मासूम का शव घर से 100 मीटर दूर खंडहर में मिलने से हड़कंप मच गया है. गला रेतकर उसकी हत्या की गई है. मृतक मासूम बुधवार दोपहर से लापता था. पुलिस ने घटनास्थल पर जांच करते हुए शव को कब्जे में लिया है. घटना गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के सोनवातारा गांव की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोसाईंगंज के सोनवातारा निवासी अरविंद का पांच वर्षीय पुत्र अखिल बुधवार दोपहर 12 बजे घर से लापता हो गया. कुछ देर तक जब बच्चा नजर नहीं आया तो परिजनों ने तलाश शुरू किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.

घटनास्थल पर पहुंचे सीओ 

गुरुवार सुबह घर से सौ मीटर की दूरी पर स्थित श्याम लाल के खंडहर नुमा मकान में उसकी डेड बॉडी पाई गई. बच्चे के गले पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं. स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुटी हुई है. ग्रामीणों की सूचना पर गोसाईंगंज पुलिस और फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है. बताया जा रहा है मृतक मासूम कक्षा एक का छात्र था, उसके पिता परदेस में प्राइवेट नौकरी करता है. उधर सीओ जयसिंहपुर रमेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं.

थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया जांच कर रहे हैं, शव को पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है. परिजनों से तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें मृत बच्चे के दादा पूर्णवासी की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है.

Advertisements
Advertisement