Left Banner
Right Banner

बिहार: गोपालगंज में पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, 22 लोग गिरफ्तार

बिहार के गोपालगंज में पुलिस की दबंगई से परेशान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. घटना जिले के बड़हरा गांव की है. पुलिस टीम पर हमला मामले में गोपालपुर थाने की पुलिस ने 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.

ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

घटना के बाद बड़हरा गांव के ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. महिलाओं ने कहा कि पुलिसवालों ने गांव में घुसकर लोगों के घरों में तोड़फोड़ की है और बेरहमी से निर्दोष लोगों की पिटाई की है. जिससे लोग आक्रोशित हो कर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया.

इस मामले पर एसपी अवधेश दीक्षित ने ग्रामीणों के आरोप को खारिज कर दिया है. एसपी ने कहा कि पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई किया है. बाकी आरोपियों के विरूद्ध गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

Advertisements
Advertisement