Left Banner
Right Banner

डॉगी ने जन्मे बिल्ली की शक्ल वाले दो पिल्ले… आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन

मध्य प्रदेश के रीवा से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक फीमेल डॉगी ने तीन पिल्लों को जन्म दिया, जिनमें से दो की शक्ल हूबहू बिल्ली के जैसे है. कोई भी इन्हें देखकर ये नहीं कह सकता कि ये डॉगी के पिल्ले हैं. गांव में इन पिल्लों को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है.

मामला गोविंदगढ़ थानाक्षेत्र के पांती टोला का है. यहां फीमेल डॉगी ने हाल-फिलहाल में तीन पिल्लों को जन्म दिया. लोग उस वक्त हैरान रह गए जब तीन में दो पिल्ले बिल्ली की शक्ल के दिखे. पहले तो लोगों को लगा कि शायद डॉगी गलती से बिल्ली के पिल्ले कहीं से उठाकर ले आई है. लेकिन जिस तरह से फीमेल डॉगी उनका ध्यान रख रही है. उससे यही लग रहा है कि तीनों उसी के पिल्ले हैं.

हैरानी की बात तो यह है कि इन पिल्लों की आवाज भी बिल्ली के बच्चों जैसी ही है. जानकारी के मुताबिक, रामपाल पटेल के घर उनकी पेट डॉगी ने तीन बच्चों को जन्म दिया. जिनमें से एक बच्चा तो डॉगी जैसा ही. है लेकिन दो बच्चे हुबहू बिल्ली के बच्चों की तरह हैं. उनकी हरकतें और आवाज सब कुछ बिल्ली के बच्चों की तरह हैं. कुत्ते की तरह दिखने वाले बच्चे की आंख अभी नहीं खुली है. जबकि बिल्ली की तरह दिखने वाले बच्चों की आंखे खुल गई हैं. इनकी मां भी तीनों बच्चों को एक ही तरह से ही प्यार करती है और उनकी बराबर देखभाल करती है.

तीनों पिल्लों को साथ में पिला रही दूध

फीमेल डॉगी अपने तीनों पिल्लों को प्यार से मुंह में पकड़कर ले जाती है. फिर साथ में तीनों को अपना दूध पिलाती है. इन्हें अलग से कुछ खाने को नहीं दिया जाता. इनकी मां किसी को भी पास नहीं आने दे रही. और अगर कोई उसे पकड़ने को करता है तो उसे काटने के लिए दौड़ रही है. गांव के लोग भी इस अचंभे को देखने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. हर कोई इन्हें देखकर हैरान है.

डॉक्टरों ने कही जांच की बात

लोगों के मन में बस यही सवाल है कि एक डॉगी कैसे बिल्ली के बच्चों को जन्म दे सकती है. वेटनरी डॉक्टर भी खुद इस बात पर भरोसा नहीं कर रहे. उनका मानना है की उन्हें देखने और जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे.

Advertisements
Advertisement