बिलासपुर : पुलिस ने सट्टेबाजी के अवैध नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सरगना दिनेश टेकवानी और उसके एजेंट अनिल गंगवानी को गिरफ्तार कर लिया है. टेकवानी अपने अवैध कारोबार को संचालित करने के लिए एजेंट्स को मासिक सैलरी पर काम पर रखता था.
ऐसे हुआ खुलासा
एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस लंबे समय से सट्टेबाजी के इस अवैध नेटवर्क पर नजर रख रही थी. मुखबिर की सूचना पर तोरवा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले एजेंट अनिल गंगवानी को धर दबोचा. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह दिनेश टेकवानी के लिए सट्टा लिखने का काम करता है और इसके लिए उसे प्रति माह ₹20,000 की सैलरी मिलती है.
इसके बाद पुलिस ने स्वर्ण जयंती नगर स्थित पत्रकार कॉलोनी निवासी 59 वर्षीय दिनेश टेकवानी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों के पास से लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन और लाखों रुपये की सट्टा पट्टी जब्त की है.
कानूनी कार्रवाई
दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 112 और छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6(क), 6(ख), 7(1), और 7(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस की सतर्कता
एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि अवैध सट्टेबाजी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. ऐसे अपराधों पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.