मुरैना: पुलिस अधिकारी ने 10 साल तक पुलिसकर्मियों के एरियर के 60 लाख किए गबन

मुरैना : पुलिस विभाग सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.कभी पुलिस लाइन में चोरी हो जाती है, तो कभी पुलिस के ही अधिकारी लाखों का गबन कर देते हैं.ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पुलिस अधिकारी ने पुलिसकर्मियों के एरियर के नाम पर लाखों रुपये हड़प लिए.

Advertisement

आरोप है कि 2006 से 2016 तक, यानी पूरे 10 सालों तक इस अधिकारी ने पुलिसकर्मियों के वेतन से निकलने वाले एरियर की करीब 60 लाख की रकम अपने खाते में जमा कर ली.जब पुलिसकर्मियों के खातों में यह रकम नहीं पहुंची, तो उन्होंने इसकी शिकायत बड़े अधिकारियों से की.जांच के बाद यह साफ हो गया कि अधिकारी ने अपनी ही विभागीय जिम्मेदारी का दुरुपयोग कर, लाखों रुपये गबन कर लिए.

Ads

इस खुलासे के बाद आरोपी अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है.लेकिन सवाल यह है कि जिन पुलिसकर्मियों के अधिकारों का हनन हुआ है, उनकी मेहनत की वह रकम उन्हें कब मिलेगी?

पुलिस विभाग में इस तरह के भ्रष्टाचार ने एक बार फिर मुरैना पुलिस की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं.पुलिसकर्मियों का कहना है कि उनकी गाढ़ी मेहनत की कमाई का पैसा जल्द से जल्द उन्हें लौटाया जाए.

अब देखना होगा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ क्या ठोस कार्रवाई होती है और पुलिसकर्मियों को उनका हक कब तक मिलता है.

Advertisements