Vayam Bharat

न बैंक अकाउंट खोल पाएंगे, न महंगी कार खरीद पाएंगे ITR फाइल नहीं करने वाले… PAK संसद में आया बिल

पाकिस्तान (Pakistan) की सरकार ने बुधवार को संसद में एक विधेयक पेश किया, जिसमें टैक्स रिटर्न नहीं दाखिल करने वाले लोगों पर बैंक अकाउंट खोलने और 800cc से ज्यादा की कार खरीदने पर बैन लगाया गया है. वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ सरकार के उपायों के तहत कर कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया.

Advertisement

संशोधन में प्रस्ताव किया गया है कि गैर-फाइलर्स को एक निश्चित सीमा से ज्यादा शेयर खरीदने और बैंक अकाउंट खोलने पर बैन लगा दिया जाएगा. वे एक तय सीमा से ज्यादा बैंक के जरिए ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे. विधेयक में कहा गया है कि संघीय राजस्व बोर्ड (FBR) के साथ गैर-रजिस्टर्ड व्यवसायियों के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए जाएंगे और उन्हें प्रॉपर्टी ट्रांसफर करने से बैन कर दिया जाएगा.

नए बिल में क्या कहा गया है?

FBR बिक्री कर रिटर्न दाखिल करने के लिए टॉप कलेक्शन बॉडी के साथ रजिस्टर न करने पर बैंक अकाउंट्स को फ्रीज करने और प्रॉपर्टी ट्रांसफर पर रोक लगाने में भी सक्षम होगा. हालांकि, रजिस्टर होने के दो दिन बाद उनके अकाउंट्स खोल दिए जाएंगे.

बिल में कहा गया है कि प्रतिबंध संघीय सरकार की मंजूरी के बाद लागू होंगे. यह विधेयक ऐसे वक्त में आया है, जब सरकार इस साल सितंबर में IMF से 7 बिलियन अमरीकी डॉलर का लोन पैकेज प्राप्त करने के लिए किए गए सौदे के मुताबिक रेवेन्यू कलेक्शन बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रही है.

पाकिस्तान ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए 12.913 ट्रिलियन रुपये का टारगेट रखा है, जो पिछले वित्त वर्ष में इकट्ठा किए गए टैक्स से 40 फीसदी ज्यादा है. वर्ष की पहली तिमाही (जुलाई-सितंबर) में FBR 96 बिलियन रुपये से कम रहा, क्योंकि इसने 2,652 बिलियन रुपये के मुकाबले 2,556 बिलियन रुपये इकट्ठा किए.

Advertisements