मुजफ्फरनगर: मामूली विवाद में लोहे की रॉड से युवक की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

 

मुजफ्फरनगर:  जनपद में एक युवक की लोहे की रोड से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

दरसअल भोपा थाना क्षेत्र के अथाई गांव में एक युवक मोना की मामूली बात को लेकर गांव के ही बुद्धन नाम के युवक ने लोहे की रोड से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी.घटना को अंजाम देकर हत्यारा जहां मौके से फरार हो गया तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर कुछ ही घंटे में आरोपी युवक बुद्धन को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस गिरफ़्त मैं आए हत्यारे युवक ने पुलिस पूछताछ ने बताया कि मृतक मोना उसके साथ बार-बार मार पिटाई किया करता था.जिसके चलते रात गुस्से में आकर उसने लोहे की रोड से मोना की पीट पीटकर हत्या कर दी.

Advertisements
Advertisement