हाथरस : नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी और सभासदों के बीच पिछले एक सप्ताह से जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.सभासदों ने गुरुवार को मथुरा रोड स्थित ओड़पुरा अंबेडकर पार्क में विरोध प्रदर्शन किया और नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
प्रदर्शन कर रहे सभासदों ने आरोप लगाया कि उनके वार्डों में कोई भी विकास कार्य नहीं हो रहे हैं.उन्होंने कहा कि जब वे इस बारे में नगर पालिका अध्यक्ष से शिकायत करते हैं, तो उनके पति और पूर्व सांसद राजेश दिवाकर उनसे अभद्रता करते हैं। सभासदों का यह भी आरोप है कि उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जाती है.
सभासदों ने कहा कि वे कई बार पालिका प्रशासन से वार्डों की समस्याओं को लेकर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही.इसके चलते उन्हें विरोध प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो उनका आंदोलन और तेज होगा.
इस विरोध प्रदर्शन से नगर पालिका प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.वहीं, स्थानीय नागरिक भी इस विवाद से परेशान हैं, क्योंकि इसका सीधा असर शहर के विकास कार्यों पर पड़ रहा है.