भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कलकत्ता ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 के परिणाम जारी कर दिए हैं. इस बार 14 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार एक महिला उम्मीदवार भी टॉपरों में शामिल हैं, जबकि बाकी 13 उम्मीदवार पुरुष हैं. इन 14 में से 13 उम्मीदवारों का बैकग्राउंड इंजीनियरिंग से है, जबकि एक उम्मीदवार नॉन-इंजीनियरिंग का है.
इस कैटगरी से इतने छात्र पास
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
CAT 2024 के परिणामों के मुताबिक, जनरल कैटगरी के 67.53 प्रतिशत कैंडिडेट्स पास हुए हैं. वहीं, EWS के 4.80 प्रतिशत कैंडिडेट्स ने एग्जाम पास कया है. NC-OBC के 16.91 प्रतिशत उम्मीदवा पास हुए हैं. SC के 8.51, ST के 2.25 और PwD 0.44% कैंडिडेट्स सफल हुए हैं. इस परीक्षा में 2.93 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.
29 कैंडिडेट्स ने हासिल किया 99%
परीक्षा में कुल 14 छात्रों के 100 प्रतिशत अंक आए हैं. इसमें 13 पुरुष और एक महिला कैंडिडेट है. 100 प्रतिशत लाने वाले 14 कैंडिडेट्स में से एक कैंडिडेट आंध्र प्रदेश, दिल्ली से दो, हरियाणा से एक, केरल से एक, महाराष्ट्र से पांच, ओडिशा से एक, तेलंगाना से दो और राजस्थान से एक कैंडिडेट शामिल है. इसके अलावा 29 कैंडिडेट्स ऐसे हैं जिन्होंने 99.99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इसमें 27 पुरुष और 2 महिला शामिल हैं.
उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड CAT की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर लॉगिन करके देख सकते हैं. उम्मीदवारों को अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके स्कोरकार्ड डाउनलोड करना होगा. स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, विषयवार अंक, कुल अंक और अन्य आवश्यक विवरण होंगे.
CAT Merit List 2024: इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक करें मेरिट लिस्ट
Step 1- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – iimcat.ac.in.
Step 2- “IIM CAT Merit List 2024 PDF” लिंक पर क्लिक करें.
Step 3- CAT टॉपर्स की सूची डाउनलोड करने के लिए लिंक मिलेगा.
Step 4- इसे अपने डेस्कटॉप/लैपटॉप में सेव करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका उपयोग करें.
पिछले साल के CAT टॉपर्स
– कार्तिक भागेरिया (99.99 पर्सेंटाइल)
– ऋद्धि दुगर (99.91 पर्सेंटाइल)
– रौनक टिकमानी (99.90 पर्सेंटाइल)