Left Banner
Right Banner

महामंडलेश्वर सुमनानंद को ‘सिर तन से जुदा’ की धमकी, उर्दू में मिला लेटर

मध्य प्रदेश के उज्जैन में गंगाघाट स्थित श्री मौन तीर्थ पीठ के पीठाधीश्वर और निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज को सिर तन से जुदा करने की धमकी मिली है. उन्हें उर्दू भाषा में लिखा हुआ एक पत्र मिला है जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. इलाहाबाद के प्रयागराज से आए धमकी भरे पत्र को उन्होंने दिखाया है और कहा है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब उन्हें इस तरह की धमकी दी गई.

महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज का कहना है कि सगीर अहमद पिता रिजवान नाम के व्यक्ति ने एक लिफाफे में उर्दू भाषा में धमकी भरा पत्र लिखकर नवाब नगर, करेली जनपद इलाहाबाद उप्र से उज्जैन आश्रम मौन तीर्थ पर भेजा है. यह धमकी भरे पत्र मिलने के बाद मौन तीर्थ के पीठाधीश्वर और महामंडलेश्वर ने सीएम मोहन यादव को भेजने के साथ ही सुरक्षा की मांग की है.

मीडिया से बात करते हुए डॉ. सुमनानंद गिरी महाराज ने कहा कि, ‘प्रयागराज से सभी को कुंभ में पधारने का आमंत्रण मिल रहा है, लेकिन मुझे वहां से मृत्यु का निमंत्रण आया है. उर्दू में लिखे गए धमकी भरे पत्र में न सिर्फ अपशब्द कहे गए हैं बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी गई है.’ उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. भानपुरा से उज्जैन लौटते समय कुछ लोगों ने उनका रास्ता भी रोका था और हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी थी.

महामंडलेश्वर ने आगे बताया कि इस घटना के एक हफ्ते बाद उन्हें धमकी भरा पत्र मिला था. मौन तीर्थ आश्रम पर भी कुछ लोग गड़बड़ करने का प्रयास कर चुके हैं. हर बार उन्होंने प्रशासन को इस खतरे से अवगत कराया लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. इस बार भी सिर तन से जुदा की धमकी उन्हें मिली है लेकिन वे इस धमकी के बाद भी किसी से डरने और घबराने वाले नहीं हैं. उन्होंने सनातन का काम किया है और हमेशा करते रहेंगे.

 

तो इसीलिए मिली धमकी

महामंडलेश्वर सुमनानंद गिरी वर्षों से सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने का काम कर रहे हैं. उनके आश्रम पर मुस्लिम लड़कियों के विवाह के साथ-साथ कई लोगों का धर्म परिवर्तन भी करवाया गया है. साथ ही महामंडलेश्वर सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए भी कई कार्य करते हैं. यही कारण है कि वह पिछले काफी समय से कुछ लोगों के निशाने पर हैं जो कि उन्हें आए दिन इस प्रकार की धमकियां देते रहते हैं.

 

आक्रोशित हैं साधु-संत

सनातन धर्म के प्रति काम करने वाले महामंडलेश्वर सुमनानंद गिरी को मिली धमकी से साधु संतों में खासा आक्रोश व्याप्त है. साधु संतों का कहना है कि सनातन धर्म के प्रति काम करने वाले ऐसे व्यक्ति को सिर तन से जुदा करने की धमकियां मिल रही है उसे सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए. पूर्व में भी महामंडलेश्वर सुमनानंद गिरी को इस प्रकार की धमकियां मिल चुकी हैं, अगर समय रहते उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई तो ऐसे लोग कभी भी उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Advertisements
Advertisement