Vayam Bharat

MRI कराने आई महिला ने चेंजिंग रूम से पकड़ा छिपा हुआ मोबाइल, चालू थी रिकॉर्डिंग

mp news: राजधानी भोपाल के मालवीय नगर स्थित एक MRI सेंटर में गुरुवार दोपहर उस समय हंगामा मच गया, जब वहां MRI जांच कराने पहुंची एक महिला ने चेंजिंग रूम में मोबाइल देखा. मोबाइल की रिकॉर्डिंग चालू थी. महिला ने यह बात अपने पति को बताई. जिसने मोबाइल को पकड़ा और पुलिस को कॉल कर दिया. सूचना मिलने पर अरेरा हिल्स थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.

Advertisement

अरेरा हिल्स थाना प्रभारी मनोज पटवा ने बताया कि MRI सेंटर से कर्मचारी विशाल ठाकुर का मोबाइल फोन जब्त किया गया है. कुछ समय पहले ही यहां नौकरी करने आया था.

आरोपी के मोबाइल में 2 वीडियो क्लिप्स मिली हैं, जिसमें एक शिकायतकर्ता की पत्नी है, जबकि दूसरी एक अन्य महिला की क्लिप है. पुलिस ने फ़िलहाल चेंजिंग रूम को सील कर दिया है और आरोपी का फोन जब्त कर उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 77 के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह इन वीडियो का क्या करता था और उसने अब तक इस तरह से कितने वीडियो बनाए हैं?

Advertisements