उत्तर प्रदेश के कन्नौज में दो सहेलियां एक-दूसरे को दिल बैठीं. फिर इस कदर प्रेम परवान चढ़ा कि उन्होंने आपस में शादी करने का फैसला कर लिया. ऐसे में एक सहेली ने करीब 7 लाख रुपये खर्च कर अपना जेंडर चेंज करवा लिया. वह लड़की से लड़का बन गई और फिर ब्यूटी पार्लर संचालिका सहेली से शादी के बंधन में बंध गई. इलाके में ये शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर कपल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कन्नौज जिले के सरायमीरा निवासी एक सर्राफा कारोबारी की बेटी ने अपनी सहेली से 25 नवंबर को शादी रचा ली. शादी रचाने के लिए कारोबारी की बेटी ने जेंडर चेंज करवाया, जिसमें उसने करीब 7 लाख रुपये खर्च किए. इसके बाद उसने अपना नाम भी बदल लिया. वह पूरी तरह से लड़का बन गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बताया जा रहा है कि सर्राफा कारोबारी की बेटी और ब्यूटी पार्लर संचालिका की मुलाकात 2020 में ज्वैलरी शॉप पर हुई थी. उस वक्त ब्यूटी पार्लर संचालिका वहां ज्वैलरी खरीदने पहुंची थी. तभी दोनों में जान-पहचान हो गई. फिर उनके बीच मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ. धीरे-धीरे उन्हें प्यार हो गया. उनकी जिद के आगे परिवार वाले भी कुछ ना कर सके और दोनों को साथ रहने की इजाजत दे दी.
पिछले महीने इन सहेलियों ने शादी रचा ली. अब उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है. एक चर्चा यह भी है कि सर्राफा कारोबारी की बेटी ने जेंडर चेंज करने के लिए अब तक तीन ऑपरेशन कराए हैं. लड़के की तरह दिखने के लिए अब उसका चौथा ऑपरेशन होना बाकी है.
कारोबारी की बेटी को बचपन से लड़कों की तरह रहने का शौक था. वह शुरू से जेंट्स की तरह कपड़े पहनती और वैसे ही स्टाइल में घूमती थी. 2020 में उसकी नजर ब्यूटी पार्लर चलाने वाली लड़की पर पड़ी तो उसे दिल बैठी. धीरे-धीरे ब्यूटी पार्लर संचालिका को भी उससे प्यार हो गया. फिर उन्होंने साथ जीने-मरने की कसम खाई और शादी करने का फैसला कर लिया. आपसी सहमति से कारोबारी की बेटी ने अपना जेंडर करवा लिया.