अमेठी : बच्चों को मिलने वाले पुष्टाहार वितरण में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही से नाराज आज बड़ी संख्या में लाठी डंडों से लैस महिलाएं विकास भवन पहुंची और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान महिलाओं ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए पूरे मामले में कार्यवाही की मांग की और कार्यवाही नही करने पर बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी.
दरअसल जिले में बच्चों के पोषण हेतु पुष्टाहार का वितरण हर महीने किया जाता है लेकिन अधिकारी और कर्मचारियों के लापरवाही से हर महीने बच्चों को उनका पुष्टाहार नहीं मिल पाता है।जिले में ऐसे कई ब्लॉक हैं जहां सिर्फ कागजों पर ही बच्चों को पुष्टाहार का वितरण किया जा रहा है.
आज इसी मामले को लेकर किसान नेत्री रीता सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में लाठी डंडों से लैस महिलाएं विकास भवन पहुंची और हंगामा करने लगे।बड़ी संख्या में महिलाओं को विकास भवन में देख विकास भवन में मौजूद अधिकारियों के कार्यालयों में हड़कंप मच गया.
महिलाओं के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही जिला कार्यक्रम अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिलाओं की बात को सुना जिसके बाद महिला नेत्री ने उन्हें शिकायती पत्र सौंपा. महिला नेत्र की रीता सिंह का आरोप था कि शासन द्वारा छोटे बच्चों को बेहतर पोषण के लिए पुष्टाहार का वितरण किया जाता है.
लेकिन विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की मिलीभगत एवं लापरवाही के चलते बच्चों को हर महीने पुष्टाहार का वितरण नहीं हो रहा है. अगर विभागीय अधिकारियों द्वारा जल्दी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो महिला किसान एक बड़ा प्रदर्शन भी करेंगे.