वाराणसी: काशी सांसद रोजगार मेला में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर…

वाराणसी: युवाओं को रोजगार देने के लिए जिला प्रशासन ने चार और पांच जनवरी को आईटीआई-करौंदी में काशी सांसद रोजगार मेला आयोजित किया है, मेले में 1.8 से 06 लाख रुपये के पैकेज पर कम्पनियां नौकरी देंगी. मेले की तैयारी को लेकर डीएम ऐस. राजलिंगम ने आयुक्त सभागार में नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की.

डीएम ने बताया कि, मेले में देश की करीब 300 बहुप्रतिष्ठित कम्पनियां आएंगी. इनमें मारुति सुजुकी, नेटेप्स, जोमैटो, साइन्सो आईटी सल्यूशन्स प्रा.लि, फ़्लिपकार्ट, एमेजॉन, क्वीसकार्प, एसआईएस सिक्योरिटी, होटल ताज ग्रुप, दी किंग रेस्टोरेंट, स्किल इण्डिया इन्टरनेशनल, जेएचवी कंस्ट्रक्शन, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक, राज्य सड़क परिवहन निगम, लावा, बजाज मोटर्स, डिक्सन मोबाइल, हिंडालको इंडस्ट्रीज, जी-4 एस सिक्योरिटी, एलऐंडटी, टाटा आदि कम्पनियां भाग लेंगी.

मेला में कक्षा- 5, 8, हाईस्कूल, इंटर, आईटीआई, डिप्लोमा, नर्सिंग/फार्मेसी, स्नातक, परास्नातक, बीबीए, एमबीए, बीटेक- एमटेक डिग्रीधारी भाग ले सकेंगे.

Advertisements
Advertisement