प्रधानमंत्री आवास योजना, छत्तीसगढ़ वित्त विभाग ने जारी की 2560 करोड़ की राशि

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य के 18 लाख आवासहीन परिवारों को पक्के मकान देने के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. छत्तीसगढ़ वित्त विभाग ने केंद्र और राज्यांश मिलाकर 2,560 करोड़ रुपये की राशि हितग्राहियों को देने के लिए जारी कर दी है.

Advertisement1

हमारा लक्ष्य राज्य के सभी आवासहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान उपलब्ध कराना है. यह पहल केवल आवासीय सुविधा ही नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक उत्थान का भी एक साधन है. – विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

अब तक 5,144 करोड़ रुपये की राशि जारी: वित्त विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 5,144 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है. पहली किश्त केंद्रांश 1,550.30 करोड़ रुपये, राज्यांश 1,033.70 करोड़ रुपये कुल 2,584 करोड़ रुपये और दूसरी किश्त केंद्रांश 1,535.40 करोड़ रुपये, राज्यांश 1,024.60 करोड़ रुपये कुल 2,560 करोड़ रुपये जारी की जा चुकी है.

 

इस वित्तीय वर्ष में योजना के तहत तीसरी किश्त की राशि भारत सरकार से प्राप्त करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि उनके आवास का निर्माण शीघ्र पूर्ण हो सके. – ओपी चौधरी,वित्त मंत्री

मोदी की गारंटी हो रही पूरी: छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने संकल्प पत्र ‘मोदी की गारंटी’ में राज्य के 18 लाख आवासहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत पक्के आवास देने का संकल्प रखा था. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में पहली मंत्रिपरिषद की बैठक में इस महत्वपूर्ण निर्णय पर मुहर लगी थी.

 

Advertisements
Advertisement