सलमान खान बने खो-खो वर्ल्ड कप के ब्रांड एंबेसडर, भारत में होगा आयोजन, 24 देशों की टीमें होंगी शामिल।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को साल 2025 में भारत में होने वाले खो-खो वर्ल्ड कप का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है. खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया ने हाल ही में इसका ऐलान किया है. हाल ही में जवाहरलाल नेहरू स्डेटियम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुंधांशु मित्तल, महासचिव एमएस त्यागी समेत और भी लोगों की मौजूदगी रही. वहीं उस दौरान इस बात की घोषणा की गई कि सलमान ब्रांड एंबेसडर के रूप में कार्य करेंगे.

इसको लेकर सलमान खान भी उत्सुक हैं. उन्होंने कहा, “भारत में पहली बार होने जा रहे खो-खो वर्ल्ड कप से जुड़ने पर मुझे खुशी हो रही है. ये सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है बल्कि भारत की मिट्टी, आत्मा और ताकत को एक श्रद्धांजलि है. हम सभी लोगों ने, जिसमें से मैं भी एक हूं, अपनी जिंदगी में कभी न कभी खो-खो खेला है.”

खो-खो वर्ल्ड कप का आयोजन कब?

उन्होंने आगे कहा, “ये एक ऐसा खेल है, जिसने हमेशा ग्लोबल लेवल पर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. आइए हम एक साथ वैश्वि स्तर पर इसका जश्न मनाएं.” खो-खो वर्ल्ड कप का आयोजन 13 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक नई दिल्ली में होने वाला है. 24 देश में भारत में हो रहे इस खो-खो वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे हैं.

Advertisements
Advertisement