कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में विगत दिवस कलेक्टोरेट सभाक्षक में सयुंक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न हुई.
बैठक में कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को अपने कार्यालय में प्रत्येक माह परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए और कर्मचारी संघ द्वारा प्रकाश में लाई गई समस्याओं का समय से निराकरण करने के लिए कहा. उन्होंने कर्मचारियों के समयमान वेतनमान एवं परीविक्षा अवधि के प्रकरणों के निराकरण भी समय पर करने की बात कही. बैठक में प्री मैट्रिक अ.ज.जा कन्या छात्रावास गम्हरिया से मेन रोड तक लगभग 150 मीटर कच्ची सड़क का सी.सी. रोड निर्माण हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपाल अधिकाीर को मनरेगा योजन से स्वीकृति देने के लिए कहा गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी कर्मचारी संघ से अपील करते हुए कहा कि कर्मचारियों को निर्धारित कार्यालयीन समय पर अपने-अपने कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करें.