Madhya Pradesh: बीते रोज थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के पास दो पक्षों में कहासुनी हुई, अवैध हथियार का प्रदर्शन भी किया गया. वीडियो मीडिया में वायरल हुआ था. थाना कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शीघ्र ही उक्त घटना में सम्मिलित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले आरोपी अमर सोनी पिता हरिमोहन सोनी फौलादी कलम छतरपुर व विधि विरुद्ध किशोर से पृथक पृथक एक-एक अवैध हथियार कुल 2 देशी कट्टा जप्त किया गया। दोनों के विरुद्ध पृथक पृथक आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया.
क्षेत्र का माहौल खराब करने एवं शांति व्यवस्था भंग करने पर दूसरे पक्ष के 7 आरोपियों ,निसार खान पिता हुसैन खान,हुसैन खान पिता गरीब खान,साहिब खान पिता हुसैन खान,अरबाज खान पिता कासिम खान, नासिब खान पिता निजाम खान,तहजीब खान पिता निसार खान, तौफीक खान पिता निसार खान सभी निवासी टोरिया मोहल्ला छतरपुर के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
आरोपी तहजीब के विरुद्ध छेड़छाड़ अवैध हथियार मारपीट जैसे 4, निसार के विरुद्ध 2, हुसैन, तौफीक के विरुद्ध एक-एक मारपीट का अरबाज के विरुद्ध अवैध हथियार, अमर सोनी के विरुद्ध मारपीट एससी-एसटी एक्ट का अपराध पूर्व से दर्ज हैं. उक्त घटना में सम्मिलित 8 आरोपियों न्यायिक एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष एवं विधि विरुद्ध किशोर को बाल न्यायालय पेश किया जा रहा है, विवेचना कार्यवाही जारी है.
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजुर, उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा, उप निरीक्षक सुमित सुमन, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह, संदीप तोमर, संदीप अहिरवार, दुबेश सोनकर, पवन वाल्मीकि, जुनैद, अजय गुप्ता एवं आरक्षक नरेश, नित्य प्रकाश, हेमंत, कपेन्द्र, संदीप वर्मा एवं शिव प्रताप की भूमिका रही.