Left Banner
Right Banner

इटावा: पीसीएस परीक्षा को लेकर एसएसपी ने की बैठक

Uttar Pradesh: इटावा में 22 दिसंबर को होने वाली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज के द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाने को लेकर चर्चा हुई.

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक

इटावा के एसएसपी संजय कुमार द्वारा के द्वाराउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा 2024 की परीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया. इस परीक्षा को कराए जाने को लेकर जनपद में 17 परीक्षा केन्द्र बनाई गई हैं तो वही पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली का समय प्रात: 09:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली का समय अपराह्न 02:30 बजे से सायं 04:30 बजे तक निर्धारित किया गया है. इस परीक्षा में कुल 7104 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आगामी परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ चर्चा की. उन्होंने परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, तथा अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये.

Advertisements
Advertisement