आंध्र प्रदेश में चुनाव मतदान के बाद भी कथित तौर पर YSRCP के हमले जारी हैं. चंद्रगिरी में NDA गठबंधन के उम्मीदवार और TDP नेता पुलिवार्थी नानी पर मंगलवार दोपहर हत्या का प्रयास किया गया. यह हमला तब हुआ जब पुलिवार्थी नानी तिरुपति में पद्मावती महिला विश्वविद्यालय में एक स्ट्रॉन्ग रूम निरीक्षण से लौट रहे थे. जब YCP नेताओं ने उन पर हमला किया. इस घटना में नानी के सुरक्षाकर्मी घायल हो गये और कार क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, हमले की घटना के बाद बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिवर्थी नानी के समर्थकों ने विश्वविद्यालय में मुख्य सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया. इस हमले की पूरी घटना कार में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गए.
TDP नेताओं का आरोप है कि 150 से ज्यादा लोग आए और उन पर रॉड और चाकुओं से हमला कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला नदावलुरु के सरपंच गणपति के नेतृत्व में किया गया. TDP नेताओं ने इस घटना के लिए मौजूदा YSRCP नेता चेविरेड्डी भास्कर रेड्डी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने इसे कायराना हरकत बताया और उनके खिलाफ नारे भी लगाए. उन्होंने कहा कि YSRCP नेताओं ने हार के डर से हमला किया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
TDP नेताओं ने जोर देते हुए कहा कि, जब तक हमले में शामिल YSRCP नेताओं को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा. दूसरी तरफ, हमले की जानकारी मिलने के बाद TDP कार्यकर्ता बड़ी संख्या में महिला विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे. जिसके बाद आरोपियों के वहां होने की सूचना पर तलाशी ली गई. जानकारी के मुताबिक, जिस इलाके में हमला हुआ वहां एक कार में कथित तौर पर YSRCP के झंडे, शराब की बोतलें और घातक हथियार थे. खबर के मुताबिक, उस वाहन को नष्ट कर दिया गया.
TDP नेताओं ने सवाल किया कि जब YSRCP के ‘गुंडे’ महिला विश्वविद्यालय के परिसर में स्ट्रॉन्ग रूम के पास घातक हथियारों के साथ खुलेआम घूम रहे थे तो पुलिस क्या कर रही थी. बताया जा रहा है कि, इस घटना को लेकर महिला महाविद्यालय परिसर जंग के मैदान में तब्दील हो गया. हालांकि, बाद भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंचकर स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया.