झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम से ED ने मंगलवार को 9 घंटे तक पूछताछ की. वे सुबह 10:30 बजे ही ED के रांची जोनल ऑफिस पहुंच गए थे, जहां सुबह 11 बजे से उनसे एजेंसी के जांच पदाधिकारी ने पूछताछ शुरू की थी. मंत्री ने दावा किया है कि उन्होंने एजेंसी का पूरा सपोर्ट किया. ED दफ्तर से बाहर निकलते मंत्री ने सिर्फ इतना कहा कि मैंने हर सवाल का जवाब दिया.
ED दफ्तर पहुंचने के बाद आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद मंत्री आलमगीर आलम से बरामद 35 करोड़ को लेकर ही पहले पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ के क्रम में मंत्री आलमगीर आलम के सामने उनके गिरफ्तार आप्त सचिव संजीव कुमार लाल को लाकर पूछताछ की गई. संजीव लाल ने भी पूछताछ में विभाग के निचले स्तर के कर्मियों से लेकर वरीय पदाधिकारियों के नाम लिए हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वहीं उसने मंत्री समेत अन्य लोगों तक भी टेंडर आवंटन के कमीशन के पैसे पहुंचाने की बात स्वीकारी है. ऐसे में ED ने ग्रामीण विकास विभाग की फरवरी 2020 के बाद की गतिविधियों के संबंध में पूरी जानकारी भी मंत्री से ली, विभाग में टेंडर आवंटन के नियम, उसमें कमीशनखोरी के पहलुओं पर भी मंत्री और उनके आप्त सचिव से पूछताछ की गई.
हालांकि एजेंसी के सवालों का दोनों ने क्या जवाब दिया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. एजेंसी को अंदेशा है कि बरामद 37.37 करोड़ राशि का बड़ा हिस्सा आलमगीर आलम का ही है. वहीं जांच में यह बात सामने आयी है कि मुन्ना सिंह के यहां से बरामद 2.93 करोड़ भी कमीशन के ही हैं. एक अन्य ठेकेदार राजीव कुमार सिंह ने भी स्वीकार किया है कि उसने कमीशन के 10 करोड़ आप्त सचिव संजीव लाल को दिए थे. राजीव के यहां से भी 2.14 करोड़ कैश बरामद किया गया था.
ED सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एजेंसी के अधिकारियों ने पूछताछ की शुरूआत में आलमगीर आलम से उनके और उनके पारिवारिक सदस्यों के पूरे आय व्यय की जानकारी ली. मसलन उनके परिवार के दूसरे सदस्य क्या कारोबार करते हैं, उनकी आय कितनी है साथ ही संपत्तियों के विवरण भी पूछे गए. पूछताछ के आधार पर ही ED यह जांच करेगी कि मंत्री पद पर रहने के दौरान आलमगीर आलम और उनके परिवारजनों की आय या निवेश में बढ़ोतरी हुई है या नहीं. ED की रडार पर अब आलमगीर आलम के पारिवारिक सदस्य भी हैं.
ED ने संजीव कुमार लाल की पत्नी रीता लाल से भी मंगलवार को पूछताछ की. इससे पहले एक बार ED रीता से पूछताछ कर चुकी है. रीता लाल के ठेका कंपनी और आय से जुड़े विषयों पर ED ने पूर्व में जानकारी मांगी थी. जहांगीर आलम के साथ बैंकिंग ट्रांजेक्शन पर भी ED ने रीता लाल से सवाल पूछे, देर शाम रीता लाल को भी ED दफ्तर से जाने दिया गया.