Left Banner
Right Banner

110 दिन में 200 बार किया फ्लाइट्स से सफर, बीच उड़ान ही उड़ाए लाखों के जेवर, चढ़ा पुलिस के हत्थे

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुछ दिनों से फ्लाइट के अंदर गहने चोरी के मामले सामने आ रहे थे. हैरान कर देने वाली बात यह थी कि इतनी सुरक्षा के बीच कैसे यात्रियों के गहनों की चोरी हो रही हैं. कई राज्यों के हवाई जहाज में चोरी की वारदातें पुलिस के लिए सिर दर्द बन चुकी थीं. 11 अप्रैल को एक महिला हैदराबाद से दिल्ली आई थी और उसे अमेरिका जाना था. इस दौरान उसके गहने चोरी हो गए, महिला ने तुरंत ही जीरो FIR दर्ज कराई.

दिल्ली पुलिस में इस मामले की गंभीरता से जांच की. पुलिस ने IGI एयरपोर्ट और हैदराबाद एयरपोर्ट के CCTV कैमरों को ध्यान से खंगाला. साथ ही फ्लाइट पैसेंजर की लिस्ट को भी ध्यान से चेक किया. लेकिन इस जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. एक बार से पैसेंजर लिस्ट को बारीकी से जांचा  गया और उसमें एक पैसेंजर का मोबाइल नंबर उसके नाम से मैच नहीं खा रहा था और वह बहुत कम स्विच ऑन रहता था. पुलिस को उसे नंबर पर शक हुआ उसके बाद पुलिस ने उसे नंबर के कॉल रिकॉर्ड खंगाले.

नंबर से मिलते-जुलते उसके सोशल मीडिया अकाउंट को तलाशा गया. दिल्ली पुलिस ने उसका फोटो ढूंढना शुरू किया. छानबीन की तो पता चला कि वह शख्स पहाड़गंज के एक गेस्ट हाउस का मालिक है और वह इस गेस्ट हाउस के टॉप फ्लोर पर रहता है. दिल्ली पुलिस ने बिना किसी देरी के आरोपी को पकड़ लिया पकड़ने के बाद जब उसे पुलिस में पूछताछ शुरू की तो उसने सारे आरोपों को स्वीकार कर लिए. उसने बताया कि वह पिछले 1 साल में लगभग 200 हवाई यात्रा कर चुका है. फ्लाइट में बुजुर्ग महिलाओं का हैंडबैग से खाने और कीमती चीज चुरा लेता था.

हवाई यात्रा के दौरान वह किसी बहाने से बुजुर्ग महिलाओं के पास वाली सीट पर चला जाता था और उनके हैंडबैग के कीमती चीजों को चुरा लेता था. उसके पास से काफी संख्या में गहने और हीरे बरामद हुए. चोरी करने के बाद वह गहनों को तुरंत बेच देता था. इस मामले में पुलिस ने जेवर खरीदने वाले शरद जैन को भी हिरासत में ले लिया.

आरोपी ने बताया कि वह 2005 से ही चोरी कर रहा है. पहले वह ट्रेन में चोरी करता था. उसके बाद वह फ्लाइट में चोरी करने लगा. उस पर पहले से चोरी के 11 मामले दर्ज हैं, फिलहाल दिल्ली पुलिस ने इस चोर को पड़कर फ्लाइट में सफर करने वालों के लिए बेहद राहत की खबर दी है.

Advertisements
Advertisement