उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतक की शादी महज 10 महीने पहले Valentine Day के दिन एक पुलिसकर्मी के बेटे से हुई थी. मृतक के मायके वालों का आरोप है कि अतिरिक्त दहेज में 5 लाख रुपये न देने पर ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मृतका के छत से गिरने की सूचना मिली थी. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है
मृतक के पिता के मुताबिक, उसके पिता गोविंद सिंह ने 14 फरवरी 2024 यानी वैलेंटाइन डे के दिन हिंदू रीति-रिवाज के साथ झांसी जिले के नवाबाद थाना अंतर्गत कुम्हार का कुआं निवासी भारत सिंह यादव के बेटे विवेक यादव से शादी की थी. आरोप है कि शादी के बाद मोहिनी ससुराल आ गई. कुछ समय तक तो सब ठीक रहा, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया पति और ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज के रूप में 5 लाख की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025