Uttar Pradesh: मेरठ महोत्सव का हुआ आगाज, कवि कुमार विश्वास ने महोत्सव में कविता के माध्यम से जमाया रंग

Uttar Pradesh: मेरठ महोत्सव का आज से आगाज हो गया. शाम 6 बजे उपसभापति राज्यसभा हरिवंश नारायण सिंह ने महोत्सव का फीता काटकर शुभारंभ किया तो, वहीं शाम 8 बजे से कुमार विश्वास की कविताओं ने महोत्सव में आए लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement

मेरठ में पहली बार मेरठ महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह आयोजन पांच दिवसीय आयोजन है जिसमें फिल्मी हस्तियों सहित 30 से ज्यादा सितारे जलवा बिखेरेंगे. शाम 5 बजे राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने मेरठ महोत्सव का फीता काटकर शुभारंभ किया तो, वहीं रात 8 बजे से कुमार विश्वास और उनकी टीम ने मेरठ महोत्सव में कविताओं का पाठ करके लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम में शाम 5 बजे से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी,लोग कुमार विश्वास की कविता सुनने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जैसे ही कुमार विश्वास मंच पर आए भामाशाह पार्क तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा कुमार विश्वास ने हाथ जोड़कर सभी श्रोताओं का अभिवादन भी किया.

 

पांच दिन तक सुबह 10 बजे से रात्रि 11 बजे तक चलेंगे कार्यक्रममे

रठ महोत्सव कार्यक्रम में सुबह 10 बजे से लेकर रात्रि 11 बजे तक कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे. सुबह जहां स्कूली बच्चों के कार्यक्रम मेरठ महोत्सव में आयोजित होंगे तो वहीं शाम को फिल्में सितारे और अंतरराष्ट्रीय गायक भी अपना जलवा बिखेरेंगे. मेरठ महोत्सव का आगाज आज शाम से हो गया है. जिसमें अंतरराष्ट्रीय कवि कुमार विश्वास ने अपनी कविता पाठ के माध्यम से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया कुमार विश्वास ने बेटियों के लिए सुनाया की दिल के बहलाने का सामान ना समझा जाए, मुझको अब इतना आसान न समझा जाए, मैं भी बेटों की तरह जीने का हक मांगती हूं,इसको गद्दारी का ऐलान न समझा जाए, कि अब तो बेटे भी हो जाते हैं घर से रुखसत, सिर्फ बेटी को ही घर का मेहमान ना समझा जाए, तो वहीं कुमार विश्वास की टीम में शामिल कवियत्री कविता तिवारी ने भी मेरठ को अपना मायका बता कर मेरठ वासियों का दिल जीत लिया. हास्य कवि सुदीप भोला ने मंच पर आते ही सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई को लेकर व्यंग्य किया जिस पर श्रोता ठहाके लगाकर हंसने लगे.

मेरठ महोत्सव कार्यक्रम में दूर दराज से लोग शामिल होने के लिए पहुंचे हैं जहां मेरठ महोत्सव में मेरठ के प्रसिद्ध सराफा बाजार के व्यापारियों ने अपना स्टॉल लगाया है, तो वहीं मेरठ की कैंची भी मेरठ महोत्सव में चार चांद लगा रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेरठ महोत्सव को एक अलग ही पहचान इस आयोजन से मिलने वाली है जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मेरठ को एक अलग ही पहचान इस महोत्सव से दिलाई है. जहां क्रांति धर पर मेरठ को क्रांति का क्षेत्र के नाम से जाना जाता था अब इस मेरठ महोत्सव के बाद दूर-दूर तक इसकी चर्चाएं होंगी.

मेरठ महोत्सव में कल सांसद /अभिनेत्री हेमा मालिनी भी मेरठ वालों को गंगाअवतरण “की भव्य नाटिका से भाव विभोर करने के लिए मेरठ पहुंच रही है, हेमा मालिनी के कार्यक्रम से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है. जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही पुलिस प्रशासन भी लगातार सुरक्षा व्यवस्था में अलर्ट दिखाई दे रहा है. मेरठ महोत्सव में आने वालों के लिए रूट भी डायवर्ट किया गया है ताकि, उनको किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े शहर में जाम ना लगे इसके लिए भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.

Advertisements