बगीचा एसडीएम ऋतुराज बिसेन ने बैठक में अनुपस्थित चार पटवारियों का एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश दिए हैं. विगत दिवस 19 दिसंबर 2024 को तहसील बगीचा के सभी पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक हेतु तहसील कार्यालय बगीचा में बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें दाता राम पैंकरा प.ह.न. 21 बिमड़ा, 28 कुरडेग, आशीष खेस्स प.ह.न. 24 कुटमा, सोनम टोप्पो प.ह.न. 29 जुजगु/40 टटकेला, अजय पैंकरा प.ह.न. 39 कलिया, 40 बच्छरांव बिना सूचना के अनुपस्थित रहे. जिसके कारण उपरोक्त हल्का, ग्राम के कलेक्टर टी.एल., सी.एम. टी.एल., कलेक्टर जनदर्शन, पीड़ित क्षतिपूर्ति, जमानत सत्यापन, ई-कोर्ट पटवारी प्रतिवेदन, स्वामित्व योजना प्रगति, सीमांकन आदि के संबंध में समीक्षा नहीं हो सका.
दाता राम पैंकरा बिमड़ा, कुरडेग आशीष खेस्स प.ह.न. 24 कुटमा, सोनम टोप्पो प.ह.न. 29 जुजगु, 40 टटकेला, अजय पैंकरा प.ह.न. 39 कलिया, 40 बच्छरांव का 01 दिन (एक दिन) का वेतन रोके जाने हेतु आदेशित किया जाता है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा.
ये खबर भी पढ़ें
जशपुर जिले में नगरीय निकायों के चुनावों के लिए वॉर्ड आरक्षण की प्रक्रिया 19 दिसंबर को सम्पन्न