Vayam Bharat

दिल्ली में आज कंपकंपी वाली सर्दी, खतरनाक हुआ AQI का लेवल

उत्तर भारत में शीतलहर और शुष्क सर्दी का कहर जारी है. फिलहाल, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना के कई हिस्सों में तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है. आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी के कई क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा. IMD के अनुसार, आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा और तापमान में गिरावट के साथ शीतलहर जारी है.

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में गिरावट के साथ कोहरे की हल्की परत छाई हुई है. बढ़ती ठंड से बचने के लिए बेघर लोग रैन बसेरे में रह रहे हैं. आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह 8 बजे सामान्य दृश्यता 600 मीटर थी. अधिकांश रनवे पर रनवे की विजिबिलिटी 1000 मीटर से कम है. आईजीआई एयरपोर्ट पर लो विजिबिलिटी की प्रक्रिया जारी है.उड़ानों के परिचालन पर अब तक कोई असर नहीं है.

बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट

दिसंबर की शुरुआत से ही पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी हुई. इसके असर से उत्तर भारत में तापमान में भारी गिरावट आ गई. सर्दी की शुरुआत के लिए ये बर्फबारी बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है, जो पश्चिमी विक्षोभ के असर से हुई. जैसे ही यह पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ा, बर्फ से ढके पहाड़ों से ठंडी हवाएं उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के हिस्सों में फैलने लगी, जिससे तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई.

जानें दिल्ली का मौसम

दिल्ली के मौसम की बात करें तो आज यहां का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और घना कोहरा देखा गया है. इसके साथ ही प्रदूषण की चादर भी छाई हुई है. आने वाले दिनों में भी यहां कोहरा जारी रहेगा. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. 22-23 दिसंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगें. वहीं,  प्रदूषण से भी फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं है. दिल्ली में आज औसत एक्यूआई 449 दर्ज किया गया. लंबे समय तक ऐसी आबोहवा के संपर्क में रहने से लोगों को सांस संबंधी बीमारी हो सकती है. फेफड़े और हृदय रोग से संबंधित लोग अधिक प्रभावित होते हैं.

देश के मौसम का हाल

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में 22-23 दिसंबर के दौरान शीतलहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. इसके साथ ही जम्मू क्षेत्र, हरियाणा उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ में भीषण शीतलहर को लेकर चेतावनी है.

दिल्ली में सुबह 5.30 बजे दिल्ली का तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ और सुबह 7 बजे आईजीआई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 700 मीटर रही जो पिछली रात के 300 मीटर से बेहतर है. विभिन्न रनवे पर रनवे दृश्यता 1000 मीटर से 2000 मीटर के बीच है इसलिए उड़ान परिचालन सामान्य है.

Advertisements