Left Banner
Right Banner

हाथरस: 62 किलो वजनी कावड़ लेकर हरिद्वार से उज्जैन के लिए निकला गौरक्षक दल

 

हाथरस: गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग को लेकर गौरक्षक दल द्वारा हरिद्वार से उज्जैन तक 51 दिनों की कांवड़ पद यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य गौ माता को राष्ट्र पशु के रूप में पहचान दिलाना है.

अपनी 27वें दिन की यात्रा के दौरान गौरक्षक दल उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस के सादाबाद पहुंचा. यहां सर्वधर्म समुदाय के लोगों ने इस यात्रा का भव्य स्वागत किया और अपनी श्रद्धा व्यक्त की.

गौरक्षक दल के एक सदस्य ने बताया कि, यह यात्रा हरिद्वार से 51 लीटर गंगाजल और 62 किलो वजनी कांवड़ के साथ शुरू हुई है, यात्रा का समापन उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में होगा. अब तक दल ने 500 किलोमीटर की दूरी तय कर ली है, और यदि मौसम अनुकूल रहा तो शेष यात्रा को तय समय में, यानी 51 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement