प्यार और रोमांस के बीच एक पल ऐसा आता है जब दो लोग अपनी भावनाओं को एक दूसरे के पास महसूस करते हैं. खासकर जब दोनों को अकेले मिलने का मौका मिलता है, तो यह पल उनके लिए सबसे खास बन जाता है. लेकिन क्या हो अगर प्यार का यह पल किसी के लिए जानलेवा बन जाए? आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसा ही अजीबोगरीब मामला जब किस करने के दौरान एक लड़की की जान पर बन आई.
फोबे की खौ़फनाक घटना: किस के बाद जान पर बन आई
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
लंदन की टॉप प्रोड्यूसर फोबे कैंपबेल हैरिस के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. सोशल मीडिया पर इसको उन्होंने शेयर किया. फोबे बताती हैं उनके लिए उसका पहला किस एक रोमांचक और खुशहाल पल था. लेकिन कुछ ही मिनटों में यह पल उसकी जिंदगी के सबसे खौफनाक लम्हे में बदल गया. किस करने के बाद फोबे ने महसूस किया कि उसकी गर्दन में भारीपन महसूस हो रहा था. साथ ही, पूरे शरीर में लाल दाने और सूजन दिखाई देने लगे. उनकी हालत इतनी बिगड़ गई कि उसे तुरंत इमरजेंसी इंजेक्शन की जरूरत पड़ी, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ.
डॉक्टरों ने बताई वजह
डॉक्टरों ने फोबे को बताया कि वह अनाफिलेक्सिस नामक गंभीर एलर्जी से पीड़ित हैं. यह एक जानलेवा स्थिति हो सकती है, जिसमें शरीर के अंदर एक तीव्र प्रतिक्रिया होती है. इसमें कुछ खास खाद्य पदार्थ, जैसे दाल, डेयरी प्रोडक्ट्स और मछलियां, शरीर की एलर्जी को सक्रिय कर सकती हैं और जीवन के लिए खतरा उत्पन्न कर सकती हैं.फोबे ने बताया उन्हें पता था,अनाफिलेक्सिस है. और वो अपनी जिंदगी में इसका ख्याल भी रखती है. ऐसे चीजों से दूरी बनाई जिनसे उन्हें एलर्जी है. लेकिन ये किस से हो जाएगा, उनके लिए ये एक्सपियरेंस भयावह था.
किस का कारण बना था जान का खतरा
जांच के दौरान पता चला कि जिस शख्स ने फोबे को किस किया था, उसने उसी दिन दाल से बनी एक चीज खाई थी, जिसके कारण उसकी एलर्जी सक्रिय हो गई. इससे पहले फोबे को किसी भी प्रकार की ऐसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा था.
क्या है ‘एनाफिलेक्सिस’
PubMed में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार, एनाफिलेक्सिस एक प्रकार की सांस से जुड़ी एलर्जी है, जो अचानक शरीर में गंभीर समस्याएं पैदा कर सकती है. सांस लेने में दिक्कत, रक्त प्रवाह में समस्याएं और गले में सूजन जैसी समस्याएं पैदा होती हैं, जो समय रहते इलाज न मिलने पर जानलेवा हो सकती हैं.