Madhya Pradesh: सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार रविवार को सीधी जिला के 42 उपार्जन केंद्रों का एक साथ आकस्मिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी निरीक्षण में शामिल रहे उनके द्वारा धान उपार्जन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फटकार लगाई गई और आवश्यक निर्देश दिए गए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जिला आपूर्ति अधिकारी नागेंद्र सिंह ने जानकारी देकर बताया कि, सीधी कलेक्टर को लगातार उपार्जन केंद्रों से निर्धारित मात्रा से अधिक धान लेने और कम मात्रा में धान लेने की शिकायत प्राप्त हो रही थी. जांच में बहुत से केंद्रों में कम मात्रा में तौल करते पाया गया. जांच निर्धारित बिंदुओं में करवाया गया. जिन उपार्जन केंद्रों में अनियमितता पाई गई है उनके खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जावेगी. विस्तृत रिपोर्ट आने पर प्रकरण पंजीबद्ध होंगे.
उन्होंने बताया कि, यह जांच अब लगातार उपार्जन का कार्य बंद होने तक जारी रहेगी.